Rajasthan: हनुमानगढ़ में बोलेरो नहर में गिरी, एक महिला की मौत, दो की तलाश जारी

Hanumangarh accident
X
Rajasthan: हनुमानगढ़ जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बोलेरो वाहन नहर में गिर गई, जिसमें सवार कुल 9 में से 6 लोग पानी में बह गए।

Rajasthan: हनुमानगढ़ जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बोलेरो वाहन नहर में गिर गई, जिसमें सवार कुल 9 में से 6 लोग पानी में बह गए। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की तत्परता से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

हादसा सुबह करीब 7 बजे लखुवाली क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब बोलेरो वाहन हनुमानगढ़ जंक्शन से सालासर बालाजी दर्शन के लिए निकली थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

रेस्क्यू में पुलिस और ग्रामीणों ने निभाई अहम भूमिका
हादसे की सूचना मिलते ही लखुवाली चौकी से हेड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रस्सियों और अन्य साधनों की सहायता से चार लोगों को पानी से बाहर निकाला गया, जिनमें से एक महिला, कमलजीत कौर (48) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

दो लोग अब भी लापता, तलाश जारी
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और लापता दो लोगों की तलाश जारी है। सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से पानी में फंसे लोगों की खोज तेज कर दी गई है। लखुवाली और शेरगढ़ पुलिस चौकियों की टीम लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।

परिवार दर्शन के लिए निकला था, हो गया हादसा
जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। वे हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र से सालासर बालाजी के दर्शन के लिए निकले थे। वाहन में रमनदीप कौर (22), जसप्रीत (18), कमलजीत कौर (48), लखवीर सिंह (30), मनप्रीत सिंह और गुरदर्शन सिंह सवार थे।

ग्रामीणों की तत्परता से बची कई जानें
सीओ मीनाक्षी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से समय रहते तीन लोगों की जान बचाई जा सकी। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जारी रखा गया है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है, और वाहन दुर्घटना के संभावित कारणों को लेकर अधिकारियों ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story