Rajasthan: RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन कटा, 11 लाख से अधिक का बकाया

Nagaur Hanuman Beniwal house electricity cut
X
नागौर सांसद और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन ₹11.61 लाख बकाया पर काटा गया। जानिए विद्युत विभाग की कार्रवाई की पूरी कहानी।

Rajasthan: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास की बिजली सप्लाई विद्युत विभाग द्वारा काट दी गई है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई लंबे समय से बकाया चल रही राशि की वसूली को लेकर की गई है। संबंधित मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर दर्ज है, जहां पार्टी का कार्यालय भी संचालित होता है।





11 लाख से अधिक की बकाया राशि
विद्युत विभाग के अनुसार, इस मकान पर ₹11,61,545 का बिल बकाया था। विभाग की ओर से पहले भी कई बार भुगतान की चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा में राशि जमा नहीं होने के चलते यह कठोर कदम उठाया गया। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर अब परिसर में अवैध रूप से बिजली का उपयोग पाया गया, तो संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

नवंबर 2024 में भेजे गए थे नोटिस
जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर 2024 को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के नागौर कार्यालय से दो अलग-अलग नोटिस जारी किए गए थे। पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल के नाम था, जिसमें करीब ₹9.82 लाख की बकाया राशि का उल्लेख किया गया था। इसी नोटिस पर पेन से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम भी अलग से लिखा गया था।

दूसरा नोटिस शंकरलाल पुत्र रामदेव चौधरी के नाम से था, जिसमें ₹1.36 लाख बकाया बताया गया। इसमें भी पेन से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम लिखा गया है। दोनों नोटिसों में 15 दिन के भीतर भुगतान की चेतावनी दी गई थी। साथ ही यह भी कहा गया था कि भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटा जाएगा और अवैध उपयोग की स्थिति में विजिलेंस टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

राजनीतिक हलकों में हलचल
हनुमान बेनीवाल राज्य की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। ऐसे में उनके निवास व कार्यालय पर विद्युत विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि इस मुद्दे पर अब तक बेनीवाल परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

क्या कहता है विद्युत विभाग?
विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, "बिल लगातार पेंडिंग था और हमने निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही कार्रवाई की है। सभी उपभोक्ताओं के लिए नियम समान हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story