जयपुर: गीता जयंती पर जियो गीता के तत्वाधान में कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू, नन्हें पुरोहितों ने कराया गीता गायत्री हवन

गीता जयंती पर जियो गीता के तत्वाधान में कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू
जयपुर। गीता जयंती के उपलक्ष में जियो गीता के तत्वाधान और महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के वैश्विक आह्वान पर जयपुर में 1 दिसंबर तक आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई है। इसी क्रम में गीता परिवार जयपुर के अध्यक्ष डॉ. आनंद पोद्दार के निर्देशन में आज गीता गायत्री हवन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आकर्षण दो नन्हें बच्चों - हनीशा और मंथन बलानी द्वारा पुरोहित बनकर हवन करवाना रहा। दोनों बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों और रोटरी क्लब के सदस्यों को पूर्ण विधि-विधान के साथ हवन प्रक्रिया संपन्न कराई।

डॉ. पोद्दार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में गीता अध्ययन की प्रेरणा जगाना और समाज में गीता के प्रचार-प्रसार को आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाना है। आने वाले दिनों में इन बच्चों को शहर के विभिन्न विद्यालयों में ले जाया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं को गीता पाठ का महत्व समझाया जा सके।

इसी श्रंखला में आज गीता गायत्री मंदिर में सामूहिक गीता पाठ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं ने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और 1 दिसंबर को एक मिनट सामूहिक गीता पाठ में भाग लेने के लिए आमजन से appeal किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालय प्राचार्य, व्यापारी वर्ग और रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।
गीता संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से गीता परिवार के अध्यक्ष डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि राज्य के राजनीतिक, सामाजिक और प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुलाक़ात कर गीता जागरण के नए प्रयासों पर चर्चा की जाएगी, ताकि आध्यात्मिक चेतना को समाज में व्यापक स्तर पर स्थापित किया जा सके।

कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में वॉकथॉन भी प्रस्तावित है, जिसमें स्कूली बच्चों और नागरिकों की व्यापक भागीदारी होगी। यह वॉकथॉन एसएमएस स्टेडियम चौराहे से शुरू होकर बिरला मंदिर तक जाएगी।
समस्त कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य - समाज में आध्यात्मिक जागरण, नैतिक मूल्यों का संवर्धन और गीता के सार्वभौमिक संदेश का प्रसार है।
