गीता जयंती 2025: जयपुर में 500 स्कूलों में एक साथ 1 मिनट गीता पाठ, कल से आध्यात्मिक, शैक्षणिक और जनजागरण कार्यक्रम

गीता जयंती 2025 पर जयपुर में जियो गीता के तहत 500 से अधिक स्कूलों में 1 मिनट का सामूहिक गीता पाठ होगा। (File Photo)
दुर्गापुरा गौशाला से लेकर शहर के स्कूलों तक, गीता जयंती 2025 इस बार जयपुर में भव्य रूप से मनाई जाएगी। जियो गीता के तत्वाधान में इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे होने वाला “1 मिनट–एक साथ गीता पाठ” है, जिसमें शहर के 500 से अधिक स्कूल एक साथ शामिल होंगे।
महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने विश्वभर के लोगों से इस अनूठी पहल से जुड़ने का आह्वान किया है, जिसका उद्देश्य है- गीता के सार्वभौमिक संदेश को वैश्विक स्तर पर फैलाना।
गीता परिवार जयपुर के अध्यक्ष डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर पूरे सप्ताह आध्यात्मिक, शैक्षणिक और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि समाज में गीता के आदर्शों को व्यापक रूप से पहुंचाया जा सके।

इस श्रृंखला की शुरुआत 23 नवंबर को दुर्गापुरा गौशाला में आयोजित गीता हवन से होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है।
इसके बाद 25 नवंबर को श्रीमती अभा द्विवेदी द्वारा “गीता के माध्यम से तनाव प्रबंधन” पर विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
26 नवंबर को भक्तगण गीता गायत्री मंदिर, गलता गेट में दर्शन करेंगे और फिर समूह दर्शन के लिए गोविंद देवजी मंदिर जाएंगे।
युवाओं में गीता के अध्ययन और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 28 नवंबर को पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज, मानसरोवर में गीता यूथ सेमिनार आयोजित होगा। सप्ताह के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में 1 दिसंबर को स्कूलों में एक मिनट का सामूहिक गीता पाठ होगा, जिसमें छात्र प्रथम अध्याय का प्रथम श्लोक, नवां अध्याय का 22वां श्लोक और अठारहवें अध्याय का 78वां श्लोक पढ़ेंगे, जिन्हें गीता का सार माना जाता है।
इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और नौकरशाहों के लिए भी विशेष गीता वर्कशॉप रखी गई है, जिसे राजेन्द्र विजय और राजनारायण शर्मा संचालित करेंगे। आयोजन दल ने बताया कि सप्ताह भर विभिन्न पेशेवरों के लिए भी गीता आधारित वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी।
डॉ. आनंद पोद्दार के अनुसार, इस पूरे आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करना और गीता के शाश्वत संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है।
