राजस्थान: 963 करोड़ की लागत से बनेगा गंगापुरसिटी-करौली बाईपास, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू

Rajasthan: राजस्थान के सवाईमाधोपुर और करौली जिलों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही गंगापुरसिटी से करौली तक 33.48 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा, जिस पर करीब 963.37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस बाईपास के बन जाने से हजारों परिवारों का आवागम सुगम होगा और समय भी बचेगी।
इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एसडीएम एवं भूमि अधिग्रहण अधिकारी बृजेन्द्र मीना ने बताया कि बाईपास निर्माण के लिए ग्राम बाढ़ छाबा नम्बर 2, बाढ़ कलां, बाढ़ खुर्द, छाबा, चूली, हिंगोटिया, जलोखरा, मोतीपुरा, फरासपुर, सलेमपुर, सलारपुर और ताजपुर की भूमि ली जाएगी।
7 अक्टूबर को होगी आपत्तियों की सुनवाई
बता दें, भूमि अधिग्रहण को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 की धारा 3(A) के तहत अधिसूचना जारी की जा चुकी है। राजपत्र की प्रतियां संबंधित कार्यालयों में लगा कर दी गई हैं। जिन लोगों ने अधिग्रहण पर आपत्तियां दर्ज करवाई हैं, उनकी सुनवाई 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय में की जाएगी। अगर आपको भी जमीन अधिग्रहण संबंधी कोई समस्या हो तो इस सुनवाई में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
जाम की समस्या से मिलेगी राहत
इस बाईपास का उद्देश्य शहरी इलाकों में ट्रैफिक जाम को कम करना और तेज व सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना है। यह बाईपास गंगापुर सिटी से होकर करीब 19 किलोमीटर और करौली क्षेत्र में लगभग 14 किलोमीटर लंबा होगा। अनुमान के अनुसार गंगापुर सिटी हिस्से पर 450 करोड़ रुपये, जबकि करौली हिस्से पर 511 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
घनी आबादी वाले क्षेत्रों और तीखे मोड़ों से बचने के लिए इस नए रूट का निर्माण किया जा रहा है। इससे दोनों शहरों में भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी, और स्थानीय नागरिकों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी।
