शिक्षा मंत्री को रिश्वत देने पहुंचा था सरकारी शिक्षक: पुलिस ने हिरासत में लिया; पूछताछ जारी

Chandrakant Vaishnav Teacher
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सोमवार को जनसुनवाई के दौरान एक चौंकाने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एक सरकारी शिक्षक ने उन्हें पाठ्यक्रम समिति में शामिल कराने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की। शिक्षक ने एक प्रार्थना पत्र के साथ मिठाई का डिब्बा और लिफाफा सौंपा, जिसमें नगद राशि थी।
यह मामला मंत्री के जयपुर स्थित सिविल लाइंस आवास पर जनसुनवाई के दौरान सामने आया। शिक्षा मंत्री ने घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। आरोपी शिक्षक की पहचान चंद्रकांत वैष्णव के रूप में हुई है, जिसकी नियुक्ति बांसवाड़ा जिले के घाटोल ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुधा में ग्रेड थर्ड शिक्षक के रूप में हुई है।
पाठ्यक्रम समिति में शामिल होने की थी कोशिश
शिक्षक चंद्रकांत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT) द्वारा संचालित पाठ्यपुस्तक लेखन प्रक्रिया में स्वयं को शामिल कराना चाहता था। इसी मंशा से वह शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचा और मिठाई के डिब्बे के साथ ही लिफाफे में नगद राशि सौंप दी।
कैसे हुआ खुलासा?
मदन दिलावर ने बताया, “मैंने सामान्य रूप से लिफाफा समझ कर रख लिया, क्योंकि रोजाना सिफारिशी पत्रों के साथ लिफाफे आते हैं। लेकिन मेरे फोटोग्राफर भरत ने जब ध्यान दिलाया कि उसमें पैसे हैं, तब मैंने देखा कि लिफाफे में 5 हजार रुपए रखे हुए थे।” इसके तुरंत बाद मंत्री ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी और शिक्षक को वहीं बैठाकर रखा।
मेरे सार्वजनिक जीवन की सबसे दुखद घटना: मंत्री मदन दिलावर
मदन दिलावर ने इस घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “लगभग 35-36 साल की राजनीतिक यात्रा में ऐसा पहली बार हुआ है। यह मेरे जीवन की सबसे खराब और शर्मनाक घटना है। यह सोच भी कैसे आई कि कोई शिक्षा मंत्री को पैसे देकर काम करवा सकता है?”
पुलिस कर रही है पूछताछ
मंत्री के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक चंद्रकांत वैष्णव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। यह देखा जा रहा है कि कहीं इसके पीछे कोई और तो नहीं है।