जयपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई: डेबॉक इंडस्ट्रीज पर शेयर घोटाले का आरोप, कई ठिकानों पर छापेमारी

X
ED की छापेमारी।
शेयर घोटाले के आरोप में ईडी ने डेबॉक इंडस्ट्रीज पर जयपुर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा। फर्जी कंपनियों और डमी निदेशकों से फर्जीवाड़ा उजागर।
Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर, टोंक और देवली समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। ईडी को कंपनी द्वारा शेयर बाजार में कथित वित्तीय अनियमितताओं और डमी निदेशकों के जरिए किए गए घोटाले की शिकायत मिली थी।
सूत्रों के अनुसार, डेबॉक कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है और उस पर फर्जी कंपनियों के ज़रिए अवैध तरीके से मुनाफा कमाने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि कंपनी ने डमी डॉयरेक्टर्स बनाकर शेयरों की हेराफेरी की और निवेशकों को गुमराह किया।
