Rajasthan: डूंगरपुर-वडोदरा रोडवेज बस सेवा 16 जून से शुरू होगी, लोगों में खुशी का माहौल

राजस्थान रोडवेज।
Rajasthan: दो वर्षों से बंद चल रही विजवामाता-वडोदरा (गुजरात) के बीच राजस्थान रोडवेज की बस सेवा 16 जून से फिर से शुरू की जाएगी। डूंगरपुर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक के अनुसार, इस सेवा के पुनः आरंभ होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बस सेवा के अनुसार, डूंगरपुर से सुबह 6 बजे बस चलकर पुनाली होकर 8:30 बजे विजवामाता पहुंचेगी। वहीं सुबह 9 बजे विजवामाता से बस वडोदरा के लिए प्रस्थान करेगी और शाम 5:30 बजे तक वडोदरा पहुंच जाएगी। वापसी में वडोदरा से सुबह 6:20 बजे बस रवाना होकर दोपहर 2:45 बजे विजवामाता पहुंचेगी, फिर विजवामाता से 3:15 बजे चलकर शाम 5:15 बजे डूंगरपुर लौट आएगी।
48 साल पहले शुरू हुई थी बस सेवा
यह बस सेवा आसपुर क्षेत्र में लगभग 48 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी, लेकिन पिछले दो वर्षों से यह बंद थी। विजवामाता रोड के पारडा ईंटीवार क्षेत्र के 16 गांवों के लोग लगातार बस सेवा पुनः शुरू करने की मांग कर रहे थे। अंततः जनप्रतिनिधियों की पहल पर राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस सेवा को पुनः शुरू करने का आदेश दिया है।
इलाके में खुशी की लहर
इस घोषणा से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि वडोदरा में रोजगार करने वाले हजारों लोग और वहां रहने वाले लगभग 80 परिवार नियमित रूप से इस मार्ग का उपयोग करते हैं। बस सेवा के शुरू होने से उनके आने-जाने में सुविधा होगी और रोजगार से जुड़ी गतिविधियां भी सुचारू रूप से चल सकेंगी।
