School Holiday: राजस्थान में दिवाली की छुट्टियों में बदलाव, जानें कब से कब तक स्कूल बंद रहेगी

Bihar School Holiday
X
Bihar School Holiday
राजस्थान में दिवाली अवकाश की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब स्कूल 13 से 24 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। जानिए नई एग्जाम डेट और पूरी जानकारी।

School Holiday: राजस्थान शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने इस वर्ष अक्टूबर में प्रस्तावित दिवाली की छुट्टियों की तिथियों में बदलाव किया है। पहले यह अवकाश 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक निर्धारित था, लेकिन अब नई डेट के अनुसार ये छुट्टियां 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेंगी।

क्यों बदली गई छुट्टियों की तारीखें?

शिविरा पंचांग के अनुसार पहले 13 से 15 अक्टूबर के बीच कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए सेकंड टेस्ट यानी द्वितीय मूल्यांकन का आयोजन होना था। लेकिन अब छुट्टियां 13 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं, ऐसे में उन दिनों परीक्षा कराना संभव नहीं रहेगा। इस कारण शिक्षा विभाग ने सेकंड टेस्ट की तारीखें भी आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

नई परीक्षा तिथियां क्या होंगी?

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से शासन सचिव को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, अब सेकंड टेस्ट 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। इससे स्कूलों को परीक्षा आयोजन की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकेगा।

स्कूल कितने दिन रहेंगे बंद?

तिथियों में बदलाव किया गया है, लेकिन कुल अवकाश अवधि 12 दिन की ही रखी गई है। चूंकि 12 अक्टूबर रविवार है, इसलिए आखिरी कार्यदिवस 11 अक्टूबर (शनिवार) रहेगा। इसके बाद स्कूल 25 अक्टूबर (शनिवार) से दोबारा खुलेंगे।

शिक्षा मंत्री के निर्देश पर हुआ बदलाव

दिवाली अवकाश की तिथियों में यह परिवर्तन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार किया गया है, ताकि शैक्षणिक गतिविधियों और परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story