राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो-बस की टक्कर में चार की मौत, 4 घायल

Rajasthan road accident
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

डीडवाना-कुचामन जिले में बोलेरो और रोडवेज बस की टक्कर में 4 की मौत, 4 घायल। परिवार पुष्कर दर्शन के लिए निकला था। हादसे से हाईवे पर जाम।

Rajasthan Road Accident: डीडवाना-कुचामन जिले के जसवंतगढ़ के पास शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा लाडनूं से सुजानगढ़ की ओर जाते समय हुआ।

बता दें, सीकर डिपो की रोडवेज बस और एक बोलेरो एसयूवी में जोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और चूरू जिले के राजलदेसर और मौमासर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। यह परिवार धार्मिक यात्रा पर पुष्कर जा रहा था, तभी अचानक सड़क पर गाय आ जाने से यह हादसा हो गया।

टक्कर के बाद बोलेरो वाहन हाईवे से नीचे जा गिरा। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों और घायलों को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। वहीं घायलों का इलाज जारी है।

मृतकों की पहचान

हादसे में चार लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन महिलाएं (शारदा, लिछमा और तुलछी) शामिल हैं, जबकि एक पुरुष ओम सिंह की भी जान चली गई। वहीं घायलों की पहचान ममता, मुरली, आशीष और रूपा के रूप में हुई है। जिन्हें तत्काल लाडनूं के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारिश बनी वजह

हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी। हादसे की एक वजह यह भी मानी जा रही है। हादसे के बाद प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर पुलिस ने खुलवाया। घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर जांच करने में जुटे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story