भीषण सड़क हादसा: डीडवाना-कुचामन में बस-कार की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, 20 घायल

Haryana Roadways Accident
X

सिरसा में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

डीडवाना-कुचामन में बस और कार की टक्कर में दो की मौत, 20 घायल। हादसा सगाई समारोह में जा रहे परिवार के साथ हुआ। प्रशासन मौके पर पहुंचा।

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। मौलासर के पास एक बस और कार के बीच हुई भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। कार में सवार परिवार सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इससे पहले ही यह हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे मौलासर बाईपास के पास तेज रफ्तार कार और सामने से आ रही निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बस अजमेर से सुजानगढ़ जा रही थी जबकि कार में सवार परिवार डिकावा से डाकीपुरा एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान मौलासर के पास अचानक से यह हादसा हो गया।

हादसे की सूचना पाकर मौलासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत मौलासर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर घायलों को कुचामन के अस्पताल में रैफर कर दिया गया। कार में 6 लोग सवार थे, जबकि बस में करीब 50 से अधिक यात्री मौजूद थे।

2 लोगों की हुई मौत

पुलिस के अनुसार हादसे में कार में सवार सेवानिवृत्त कैप्टन दिनाराम (निवासी डिकावा) और बस में बैठी चंदा देवी (निवासी अलखपुरा) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम कराने के शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, एडिशनल एसपी, डिप्टी और मौलासर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात सुचारू करवाया गया। ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो सके। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story