Good News: राजस्थान से नोएडा के लिए सीधी बस सेवा शुरू, सफर हुआ आसान

Uttar Pradesh Transport Bus
X
राजस्थान के धौलपुर से नोएडा के लिए सीधी बस सेवा शुरू। बस रोज सुबह 4:30 बजे धौलपुर से रवाना होकर आगरा, मथुरा होते हुए नोएडा सुबह 10 बजे पहुंचेगी।

Rajasthan To Noida Bus: राजस्थान वालों के लिए अच्छी खबर है। धौलपुर से नोएडा आने-जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रविवार से सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा यात्रियों को दिल्ली-एनसीआर के लिए एक सुगम और किफायती विकल्प प्रदान करेगी। यहां जानें शेड्यूल।

सुबह 4:30 बजे धौलपुर से होगी बस रवाना

जानकारी के अनुसार, यह बस प्रतिदिन सुबह 4:30 बजे धौलपुर से रवाना होगी और सैयां (5:20 बजे), आगरा (6:00 बजे), कुबेरपुर (7:00 बजे), मथुरा कट (7:50 बजे) होते हुए नोएडा के परीचौक पर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। वहां से अंतिम पड़ाव नोएडा बस स्टैंड पर सुबह 10:00 बजे तय किया गया है।

नोएडा से लौटने का समय भी तय

नोएडा से वापस धौलपुर की ओर आने वाली बस सुबह 11:00 बजे रवाना होगी। यह परीचौक पर 11:30 बजे, कुबेरपुर दोपहर 2:00 बजे और आगरा में दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी। आगरा से धौलपुर के लिए यह बस शाम 4:15 बजे चलेगी।

यात्रियों को होगी बड़ी सहूलियत

इस नई बस सेवा के शुरू होने से धौलपुर के लोगों को दिल्ली-एनसीआर विशेष रूप से नोएडा तक आने-जाने में बड़ी सहूलियत होगी। पहले जहां सीधी बस सुविधा का अभाव था, अब यात्रियों को बिना किसी ट्रांसफर के एक ही वाहन से सफर करने की सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story