जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स 4 घंटे लेट, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। इस गड़बड़ी की वजह से 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें दिल्ली आने-जाने वाली फ्लाइट्स भी शामिल हैं। दिल्ली से जुड़ी कई फ्लाइट्स को रद्द या देर से रवाना किया गया, जबकि अन्य एयरपोर्ट्स जैसे जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और पटना पर भी इसका असर देखने को मिला।
जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स पर असर
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1834, जो सुबह 8:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होनी थी, करीब 2 घंटे 15 मिनट की देरी से उड़ान भरी। इंडिगो की फ्लाइट 6E-5096, जिसे दोपहर 1:55 बजे दिल्ली पहुंचना था, अब शाम 5 बजे रवाना होगी। एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट AI-1844 को 1:40 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन अब 2:54 बजे रवाना होगी। इस देरी के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई पैसेंजर्स को लंबे समय तक चेक-इन काउंटर और गेट पर इंतजार करना पड़ा।
जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन का बयान
जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि,“जयपुर एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत नहीं है। सभी उड़ानें निर्धारित समय पर संचालित की जा रही हैं। हालांकि दिल्ली से जुड़ी कुछ फ्लाइट्स में टाइमिंग में बदलाव हुआ है, जिसका असर यात्रियों पर पड़ा है।”
ATC क्या होता है?
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) वह सिस्टम होता है जो हवाई जहाजों की मूवमेंट को नियंत्रित करता है — जमीन से लेकर आसमान तक। यह सिस्टम ट्रैफिक पुलिस की तरह काम करता है, जो विमानों को लैंडिंग, टेकऑफ और एयर रूट के निर्देश देता है ताकि किसी भी तरह की टक्कर या दुर्घटना से बचा जा सके।
लेट फ्लाइट्स का असर 4 पॉइंट्स में समझें
1️⃣ यात्री परेशान: चेक-इन, बोर्डिंग और गेट पर लंबा इंतजार। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने का खतरा।
2️⃣ ऑपरेशन प्रभावित: रोजाना 1,500 से ज्यादा फ्लाइट्स संचालित करने वाला दिल्ली एयरपोर्ट कई घंटों तक धीमा पड़ा रहा।
3️⃣ अन्य शहरों पर असर: लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, बेतिया समेत कई एयरपोर्ट्स पर टाइमिंग बिगड़ी।
4️⃣ अपकमिंग फ्लाइट्स: डिले फ्लाइट्स के कारण आगे की उड़ानों का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बताया है कि तकनीकी खराबी को दूर करने का काम तेजी से जारी है और जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य स्थिति में लौट आएगा।
