दौसा में भीषण सड़क हादसा: कार की चपेट में आए पदयात्री, 3 की मौत, कई घायल

Haryana Roadways Accident
X

सिरसा में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan: राजस्थान के दौसा जिले में पक्का धोरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में 3 पदयात्रियों की मौत, कई घायल। कार के अनियंत्रित होकर टकराने से हुआ दर्दनाक हादसा। घायलों को जयपुर रेफर किया गया।

Rajasthan: दौसा जिले के लालसोट-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 पर शनिवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। यह हादसा पक्का धोरा गांव के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार पदयात्रा पर निकले श्रद्धालु रामगढ़ पचवारा से खुर्रा बीजासणी माता मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार अचानक गोवंश से टकराने की वजह से अनियंत्रित हो गई और पदयात्रियों को कुचलते हुए निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के बाद घायल विक्की कुमार मीणा (35), निवासी मीनाखेड़ी सवाई माधोपुर, को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दो और घायल मनीष (निवासी अमराबाद) और लोकेश (निवासी बिडौली) की रविवार सुबह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल अन्य लोग

इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं केशंता देवी, भागीरथ, कमली देवी और कृष्ण सहित कई अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से केशंता, कमली और किशन की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

लालसोट सीओ दिलीप मीना ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हैं। इसके संबंध में कार चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story