दौसा में पुलिस वैन और ट्रक की टक्कर: हार्डकोर अपराधी लुक्का सहित चार घायल, दो जयपुर रेफर

Dausa police van accident
X

Rajasthan: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पुलिस वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का, एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI), वैन के ड्राइवर और दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस वैन नागौर के परबतसर जेल से कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को धौलपुर की डीजे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। हादसा दौसा के सदर थाना क्षेत्र में कालाखो गांव के पास हुआ। डीएसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि हाईवे पर खराबी के कारण पहले से खड़ा एक ट्रक पुलिस वैन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और ड्राइवर केबिन में फंस गया।

बचाव कार्य और जाम

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। वैन में फंसे पुलिसकर्मियों और अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत सिकंदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से ASI भंवर सिंह और ड्राइवर संदीप को गंभीर हालत के कारण जयपुर रेफर किया गया। अन्य घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के कारण हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर खुलवाया गया।

धमाके की आवाज से दहशत

हादसे के दौरान तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। वैन में फंसे पुलिसकर्मियों की चीख-पुकार से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को वैन से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

कौन है धर्मेंद्र उर्फ लुक्का?

धर्मेंद्र उर्फ लुक्का एक कुख्यात डकैत है, जिसे धौलपुर पुलिस ने पिछले साल बसई डांग थाना क्षेत्र के न्यायती जंगलों में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इस मुठभेड़ में लुक्का के गिरोह ने पुलिस पर 60 राउंड फायरिंग की थी, जबकि पुलिस ने 40 राउंड फायरिंग के बाद लुक्का और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से तीन राइफल, दो देसी कट्टे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए थे। लुक्का पर राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, उत्तर प्रदेश के आगरा और मध्य प्रदेश के मुरैना में 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस की जांच जारी

डीएसपी शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक की खराबी के कारण वह हाईवे पर खड़ा था, जिससे वैन की टक्कर हुई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।यह हादसा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं की गंभीरता को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग उठाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story