दौसा में दर्दनाक हादसा: खाटूश्याम से दर्शन कर UP लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल

Dausa Accident: खाटूश्याम में दर्शन कर UP जा रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल
X

Dausa Accident: खाटूश्याम में दर्शन कर UP जा रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल 

राजस्थान: खांटूश्याम से दर्शन कर उत्तर प्रदेश के एटा जा रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन बुधवार (13 अगस्त) सुबह कंटनेर से टकरा गया। दौसा जिले में हुए दर्दनाक हादसे में 11 दर्शनर्थियों की मौत। पढ़ें पूरी खबर

Dausa Accident: राजस्थान के दौसा जिले में दर्दनाक हादसे सामने आया है। सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव में बुधवार (13 अगस्त) सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप कंटेनर से टकरा गई। एक्सीडेंट में 11 दर्शनर्थियों की मौत हो गई है। जबकि, इतने ही लोग घायल हो गए। मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं भी हैं। यह लोग उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले हैं और खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, एक्सीडेंट बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला कि कंटेनर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी है। हादसे के वक्त पिकअप में 22 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे। इनमें से 10 की मौके पर मौत हो गई। एक श्रद्धालु ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। 8 घायलों को जयपुर और 2 को दौसा जिला हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।

दौसा हादसे में इनकी मौत

  • पूर्वी (3)
  • प्रियंका (25)
  • दक्ष (12)
  • शीला (35)
  • सीमा (25)
  • अंशु (26)
  • सौरभ (35)
  • 4 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई

जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में ये भर्ती

दौसा सड़क हादसे में सर्वाधिक बच्चों की मौत हुई है। कुछ बच्चे घायल भी हैं। जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जिन घायलों को भर्ती कराया गया है, उनमें नैतिक (6), लक्ष्य (5), रीता (30), प्रियंका (19), नीलेश कुमारी (22), सौरभ (28), मनोज (28) समेत एक अन्य घायल शामिल हैं।

खबर अपडेट हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story