Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में अब तक कोविड का आंकड़ा 600 पार, जयपुर बना हॉटस्पॉट

Coronavirus in Rajasthan
X
राजस्थान में बीते 24 घंटों में कोरोना के 21 नए केस मिले। जयपुर में सबसे ज्यादा 383 संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी।

Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर राज्य में संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है। इनमें से 245 मरीज फिलहाल एक्टिव हैं, जबकि 379 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

नए संक्रमितों में चिंताजनक बात यह है कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के दो बुजुर्गों के साथ-साथ 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 15 युवा भी शामिल हैं। वर्तमान में 25 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जबकि शेष को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की नियमित निगरानी की व्यवस्था भी की है।

जयपुर बना हॉटस्पॉट
राज्य के कुल मामलों में से करीब 60 प्रतिशत केस राजधानी जयपुर से रिपोर्ट हुए हैं। जयपुर में इस सीजन में अब तक 383 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद उदयपुर में 79 और जोधपुर में 36 मामले दर्ज किए गए हैं। चित्तौड़गढ़ से 14, अजमेर और डीडवाना से 10-10 संक्रमित पाए गए हैं। अब तक प्रदेश के 35 जिलों में संक्रमण फैल चुका है।

सरकार ने लोगों को किया सतर्क
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य व केंद्र सरकारों द्वारा एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। विभाग का कहना है कि भले ही इस बार वायरस का नया वेरिएंट पहले जितना घातक नहीं दिख रहा, फिर भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story