Covid Cases in Rajasthan: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब 32 केस सामने आए

covid cases in rajasthan
X

covid cases in rajasthan

Covid Cases in Rajasthan: राजस्थान में अब तक कोरोना के 32 मरीज मिल चुके हैं।

Covid Cases in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना अपना पैर पसार रहा है। यहां अब तक कोरोना के 32 मरीज मिल चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने ऑक्सीजन प्लांट्स नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने भारत सरकार की ओर से कोरोना के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की सलाह दी है।

कहां कितने मिले मरीज
पूरे प्रदेश में कुल मिलाकर कोरोना के 32 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें मंगलवार को जयपुर, जोधपुर में 9 मरीज मिले। जिसमें 2 केस एम्स जोधपुर, 1 केस अनाविक डायग्नोस्टिक सेंटर जयपुर, 2 केस सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर और 4 केस बी. लाल पैथ लैब जयपुर में आया है। इसके अलावा मंगलवार को अजमेर में 2, डीडवाना में 3, जयपुर में 13, बीकानेर में एक, जोधपुर में 6, फलौदी में 1, सवाई माधोपुर में एक, उदयपुर में 4 एवं एक अन्य केस सामने आया है। सभी का इलाज जारी है।

सरकार की गाइडलाइन पर ध्यान देने की अपील
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में पड़े सभी बंद ऑक्सीजन प्लांट्स को जल्दी ठीक कराने और ऑक्सीजन प्लांट्स नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को फॉलो करने की सलाह दी जा रही है।

भीड़भाड़ से बचें
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए कहा कि बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगी एवं बच्चे कोरोना को लेकर स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर्स से सलाह लें एवं भीड़भाड़ से बचें। मंत्री ने बताया कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कोरोना से ज्यादा खतरा नहीं है। लेकिन उपचार और सावधानियों पर जरूर ध्यान दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story