Rajasthan Housing Board: जयपुर में मिल रहा सस्ता घर, केवल तीन दिनों तक होगी ई-नीलामी; जल्दी करें Apply

Rajasthan Housing Board: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) ने तीन दिनों तक “प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ मई 2025 ई-नीलामी” की शुरुआत की है। अगर आप भी सस्ते में घर खरीदना चाह रहे हैं तो यह दिन आपके लिए बेहद खास है। जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में ऑनलाइन बोली के माध्यम से आवास को बेचा जाएगा।
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने 26 मई से 28 मई तीन दिनों तक प्रापर्टी खरीदने का बेहतर मौका दिया है। अगर आप घर खरीदना चाह रहे हैं या व्यावसायिक भूखंड में निवेश करना चाह रहे हैं तो जल्दी करें। कहीं ये मौका आपके हाथ से छूट न जाए। क्योंकि इसकी कीमत कम और लोकेशन बेस्ट है। ई-नीलामी में शामिल होकर घर को अपना बना सकते हैं।
इंदिरा गांधी नगर योजना सबसे बेस्ट
बोर्ड की प्रापर्टी में इंदिरा गांधी नगर योजना सबसे बेस्ट मानी जा रही है। जहां पर 2 बीएचके निर्मित मकान न्यूनतम 80 लाख रुपए में मिल सकेगा। इसका क्षेत्रफल 128.92 वर्ग मीटर रहेगा। जिसके लिए अमानत राशि 1.60 लाख रुपये रखी गई है।
निवेश के लिए सबसे अच्छा मौका
इसके अलावा जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-6 में निवेशकों के लिए हाई-प्रोफाइल कमर्शियल भूखंड मिल रहे हैं। जिसमें सबसे बड़ा भूखंड 6282.01 वर्ग मीटर का है। इसके प्रति वर्ग मीटर दर 1.80 लाख से 2.16 लाख रुपए के बीच रखी गई है। अमानत राशि 2.71 करोड़ रुपए तक होगी। यह भूखंड बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मॉल्स या कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए बेस्ट हैं।
कहां और कैसे अप्लाई करें?
अगर आप इसका हिस्सा बनना चाह रहे हैं तो आपको सबसे पहले राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट: www.rhbeauction.in पर विजिट करना होगा। यहां पर आपको 26 मई से 28 मई तक ई-नीलामी की पूरी प्रक्रिया मिल जाएगी। आप यहीं से बोली भी लगा सकते हैं। सबकुछ ऑनलाइन रहेगा।
