Weather: राजस्थान में अगले 3 दिनों तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों में जताई संभावना

राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना।
Weather: राजस्थान में जून के पहले सप्ताह की शुरुआत लोगों के लिए कुछ राहत लेकर आ रही है। राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर जिले के कामां में 10 मिमी रिकॉर्ड की गई है। वहीं, श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। दिन का तापमान 45 डिग्री से नीचे ही रहेगा। साथ ही 2 जून से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते कई इलाकों में तेज आंधी, मेघगर्जन और बारिश देखने को मिल सकती है।
2 जून का पूर्वानुमान
अजमेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, कोटा, बीकानेर, चूरू, सीकर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और उदयपुर सहित कई जिलों में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है।
3 जून को मौसम विभाग का अलर्ट
इन्हीं जिलों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। कई जगहों पर गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी है।
4 जून को भी रहेगा असर
राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों—जैसे पाली, प्रतापगढ़, झालावाड़, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़—में भी तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 50-60 किमी/घंटा की गति वाली आंधी की चेतावनी दी है।
तापमान में गिरावट
शनिवार को हुई हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण 15 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, रात में गर्मी बनी रही और नागौर में न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री तक पहुंच गया।
जून में नहीं बनेगी लू की स्थिति
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार जून की शुरुआत में भीषण लू जैसी स्थिति फिलहाल नहीं बनेगी। बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान काबू में रहेगा, जिससे आम लोगों और किसानों—दोनों को राहत मिल सकती है।
