Bisalpur Dam: बीसलपुर डेम में लगातार पानी का दबाव, 6 गेट खोलकर हो रही निकासी

Bisalpur Dam
X
Bisalpur Dam: बीसलपुर डेम 2025 में आठवीं बार छलका, लगातार बारिश के चलते 6 गेट खोले गए। त्रिवेणी बैराज पर पानी का बहाव 3.70 मीटर दर्ज।

Bisalpur Dam: जयपुर समेत कई जिलों की पेयजल जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर डेम में लगातार पानी बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से पिछले 30 दिनों से डेम छलक रहा है। जल संसाधन विभाग ने डेम के 6 गेट खोल दिए हैं। ताकि पानी को आसानी से निकाला जा सके। सोमवार सुबह एक बार फिर पानी की निकासी की मात्रा को बढ़ा दिया गया है।

नदी-नालों से भारी आवक, फिर बढ़ा दबाव

डेम में पानी की लगातार बढ़ने का कारण क्षेत्र की सहायक नदियों (खारी, डाई, भेड़च, मेनाली और बनास) का उफान पर होना है। बीते सप्ताह इन इलाकों में हुई मूसलधार बारिश के चलते बीसलपुर डेम तक भारी मात्रा में पानी पहुंच रहा है। इसी के चलते डेम से अधिकतम 70 हजार क्यूसेक से भी अधिक पानी प्रति सैकंड तक छोड़ा गया। फिलहाल, सोमवार सुबह से यह मात्रा घटाकर 48080 क्यूसेक की गई है।

गेटों की स्थिति

विभाग ने डेम के गेट संख्या 7, 8, 11 और 12 को 1-1 मीटर तक तथा गेट 9 और 10 को 2-2 मीटर की ऊंचाई तक खोला है। इन गेटों के माध्यम से नियंत्रित तरीके से पानी की निकासी की जा रही है। दूसरी ओर त्रिवेणी बैराज पर पानी का स्तर अब घटकर 3.70 मीटर पर पहुंच गया है।

इतिहास में आठवीं बार छलका डेम

2004 में बने बीसलपुर डेम में यह आठवीं बार है जब यह ओवरफ्लो कर रहा है। पहली बार 2004 में इसके चार गेट खोले गए थे। उसके बाद क्रमशः 2006, 2014, 2016, 2019, 2022, 2024 और अब 2025 में डेम छलक चुका है। 2019 में रिकॉर्ड 17 गेट खोले गए थे, जबकि इस साल लगातार दूसरी बार छह गेट खुले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story