राजस्थान में भारी मानसून: बीसलपुर बांध के आठ गेट खोले गए, बनास नदी का बढ़ा जलस्तर

Bisalpur Dam Gate Open: राजस्थान में इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान नजर आ रहा है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जयपुर समेत टोंक और अजमेर जिलों की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में लगातार जलभराव हो रहा है, जिससे बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिसकी वजह से शनिवार सुबह जल संसाधन विभाग को बीसलपुर बांध के आठ गेट खोलने पड़े।
बता दें, बीसलपुर बांध के गेट नंबर 7 और 14 को एक-एक मीटर, जबकि 8, 9, 12 और 13 नंबर गेट को दो-दो मीटर तक खोला गया है। वहीं, गेट नंबर 10 और 11 को तीन-तीन मीटर तक खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रक्रिया में लगभग 96,160 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
44 दिनों से छोड़ा जा रहा पानी
त्रिवेणी नदी में तेज बहाव के कारण बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। जिसकी वजह से पिछले 44 दिनों से बनास नदी में नियमित रूप से पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि इस मानसून सीजन में पहली बार बीसलपुर के आठ गेट एक साथ खोले गए हैं।
पिछले साल से दोगुना पानी बहा
24 जुलाई से बीसलपुर बांध पूरी क्षमता के साथ भरा हुआ है। बीते 43 दिनों में करीब 61 टीएमसी पानी बांध से छोड़ा जा चुका है, जबकि पिछले वर्ष पूरे मानसून में मात्र 31 टीएमसी पानी की निकासी हुई थी।
अब भी नहीं थमेगी निकासी
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में जल की आवक को देखते हुए आगामी 15 दिनों तक बांध से पानी छोड़े जाने की प्रक्रिया जारी रह सकती है। विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है।
