राजस्थान को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन: 25 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Bikaner: राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। 25 सितंबर को पीएम मोदी बीकानेर के लिए वर्चुअली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने दी है। उन्होंने इसे रेलवे के विकास में एक मील का पत्थर बताया।
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: Union Minister & Bikaner MP, Arjun Ram Meghwal says, "Vande Bharat train is a milestone in railway development. On 25th September, PM Modi will inaugurate the Vande Bharat train to Bikaner." pic.twitter.com/Ym1smTT00t
— ANI (@ANI) September 23, 2025
उन्होंने कहा कि इससे बीकानेर को तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल सेवा मिलेगी। यह ट्रेन पर्यटन, व्यापार और स्थानीय यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। वंदे भारत ट्रेन के बीकानेर से जुड़ने से दिल्ली, जयपुर और अन्य प्रमुख शहरों तक यात्रा के समय में काफी कमी आएगी।
यह परियोजना प्रधानमंत्री मोदी की "रेलवे के आधुनिकीकरण और देश के कोने-कोने को जोड़ने की सोच" का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जैसे शहरों तक वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों की शुरुआत से राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। इस ट्रेन की आधुनिक सुविधाएं, जैसे कि एयर-कंडीशंड कोच, स्वचालित दरवाजे, GPS आधारित सूचना प्रणाली और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी, यात्रियों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करेंगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। उनका मानना है कि वंदे भारत ट्रेन से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि बीकानेर में पर्यटन और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों ने भी तैयारियों की समीक्षा की और उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
