बीकानेर में पहली बार नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: 20 से 23 जून तक होगी प्रतियोगिता

National Shooting Championship for the first time in Bikaner: बीकानेर में पहली बार नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। ‘विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी’ बीकानेर और ‘थंडरबोल्ट शूटिंग एकेडमी’ अहमदाबाद के संयुक्त सहयोग से यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 20 जून से 23 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह आयोजन महाराजा करणी सिंह की स्मृति में शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर के करणी सिंह शूटिंग रेंज में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और ट्रेनर अधिराज सिंह हैं। उन्होंने बताया कि थंडरबोल्ट शूटिंग चैंपियनशिप में देशभर से करीब 500 से 700 निशानेबाज हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान सब-जूनियर, अंडर-12, यूथ, जूनियर और सीनियर वर्गों में पिस्टल और राइफल इवेंट्स (पुरुष और महिला) कराए जाएंगे।
विजेताओं को मिलेगा इनाम
प्रतियोगिता के विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएंगे। साथ ही, अंतिम दिन हर कैटेगरी के टॉप-8 निशानेबाजों के बीच “चैंपियन ऑफ चैंपियंस (COC)” मुकाबला होगा, जिसमें नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। गोल्ड मेडल विजेता को ₹31,000, सिल्वर को ₹21,000 और ब्रॉन्ज विजेता को ₹11,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। कुल पांच COC मुकाबले होंगे और करीब ₹3 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी।
अधिराज सिंह ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य बीकानेर को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर लाना है। इससे नए शूटरों को प्रेरणा और अनुभवी शूटरों को अभ्यास का मंच मिलेगा।
