बीकानेर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कारों की भिड़ंत में 5 की मौत

Bikaner Road Accident
X

Bikaner Road Accident

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में भीषण हादसा हो गया। सोमवार (21 जुलाई) की रात नेशनल हाईवे पर दौड़ रही दो स्विफ्ट डिजायर कारों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में भीषण हादसा हो गया। सोमवार (21 जुलाई) की रात नेशनल हाईवे पर दौड़ रही दो स्विफ्ट डिजायर कारों के बीच टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों कार चकनाचूर हो गईं। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चार घायल हैं। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसा श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास हुआ।

खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, अभयसिंह पुरा निवासी करण, बिग्गा निवासी दिनेश जाखड़, श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदन सारण और बिग्गा निवासी मनोज जाखड़ खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने गए थे। दर्शन कर सभी अपने गांव लौट रहे थे। सोमवार रात कार सवार दोस्तों की सामने से आ रही दूसरी स्विफ्ट डिजायर कार से भीषण टक्कर हो गई।

हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में कार सवार चारों की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार नापासर निवासी मल्लू उर्फ महालचंद भार्गव ने की भी जान चली गई। इसी कार में सवार नापासर निवासी संतोष कुमार, नापासर निवासी सुरेंद्र, जितेन्द्र और लालचंद की घायल हुए हैं। पुलिस ने इन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

दो कांच तोड़कर सड़क पर गिरे
लोगों ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ शहर के पास हुए एक्सीडेंट में दोनों कार पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक-दो घायल कांच तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरे। गाड़ियों को काटकर शवों को बाहर निकाला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story