बीकानेर: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो नर्सिंग छात्र समेत 3 की मौत

Rajasthan Road Accident
X

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)।

बीकानेर में जयपुर-जोधपुर बाइपास पर हुए सड़क हादसे में दो नर्सिंग छात्रों और एक राहगीर की दर्दनाक मौत। तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुआ हादसा, चालक मौके से फरार।

Bikaner Road Accident: जयपुर-जोधपुर बाइपास पर रविवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो नर्सिंग छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को सुपुर्द कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है।

जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब दो छात्र बाइक पर सवार होकर भोजन के लिए निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक राहगीर भी चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के एयरबैग तक खुल गए और बाइक सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे। इस दौरान बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

नर्सिंग के छात्र थे मृतक

पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार रात करीब 1 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में हुआ। पीड़ितों की पहचान 21 वर्षीय खुमाराम, निवासी लोहावट (फलोदी) और 21 वर्षीय इंद्र कुमार, निवासी श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) के रूप में हुई है। दोनों युवक पीबीएम अस्पताल के पास स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में चौथे वर्ष के छात्र थे।

घायल युवक की हुई मौत

इस हादसे में एक राहगीर भी घायल हो गया था। जिसकी पहचान अरविंद कुमार (निवासी घड़साना) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अरविंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story