Rajasthan: नशे में धुत होकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, लोगों ने पेड़ से बांधकर मारा; मौत

Rajasthan Crime News
X
एक व्यक्ति शराब पीकर गांव की रहने वाली प्रेमिका के घर रात के अंधेरे में चला गया। इस दौरान महिला का पति और उसके साथ कुछ लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई।

Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक युवक को अवैध प्रेम-प्रसंग करना महंगा पड़ गया। युवक शराब के नशे में आकर गांव की एक महिला से मिलने चला गया। इस दौरान महिला का पति देख लिया, जिसके बाद उसे खेत में ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया और इतना मारा कि उसकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला बीकानेर जिले के जसरासर थाना इलाके का है। जहां राजूराम मेघवाल नाम का एक व्यक्ति शराब पीकर गांव की रहने वाली प्रेमिका के घर रात के अंधेरे में चला गया। जानकारी के अनुसार राजूराम का महिला के साथ अवैध संबंध भी थे। लेकिन जब वह प्रेमिका से मिलने उसके घर के अंदर प्रवेश किया तो महिला का पति और उसके साथ कुछ लोगों ने दबोच लिया।

पेड़ से बांधकर पीटा
यह घटना सोमवार की देर रात का है। रात करीब 2 बजे महिला का पति अपने साथियों के साथ राजूराम को खेत पर ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद सभी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवक बेहोश हो गया। बेहोश होने के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर पानी के छीटे मारे, ताकि वह होश में आ जाए लेकिन वह होश में नहीं आया। इसके बाद राजूराम की जान चली गई।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
आरोपी हत्या कर अपने-अपने घर चले गए लेकिन जब ग्रामीण सुबह जगे तो शव देखकर दंग रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। जांच के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story