भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा: बजरी से भरे डंपर ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत

बजरी से भरे डंपर ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत
X

Bhilwara Road Accident

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-758 पर बीगोद थाना क्षेत्र में बजरी से भरे एक डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-758 पर बीगोद थाना क्षेत्र में बजरी से भरे एक डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, इको कार में सवार एक परिवार मांडलगढ़ की ओर से भीलवाड़ा आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बजरी के डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं तीन घायलों को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची और एक अन्य व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया है।

दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे-758 पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की और 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story