Rajasthan: भरतपुर में हेड कॉन्स्टेबल ने थाना परिसर में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड।
Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक हेड कॉन्स्टेबल ने थाना परिसर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। हेड कॉन्स्टेबल बदन सिंह, रूपवास थाने में पदस्थ थे। सुसाइड किन वजहों से की। फिलहाल इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
जैसे ही हेड कॉन्स्टेबल को फंदे में लटके हुए पुलिसकर्मियों ने देखा तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर कई पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे हैं। फिलहाल अभी तक आत्महत्या का कारण नहीं पता चल पाया है। अब उनके शव को पोर्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा।
एडिशनल एसपी ने की मामले की पुष्टि
पुलिस के अनुसार, बदन सिंह, रूपवास थाने में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। इस मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी सतीश यादव ने की है। हेड कॉन्स्टेबल दौलतपुर थाना चिकसाना का रहने वाला है। जिस कमरे में फांसी लगाई उसे फिलहाल सीज कर दिया गया है। मौके पर बयाना CO हरिराम कुमावत और रूपवास सीओ नीरज गौड़ भी मौजूद हैं।
