भीषण सड़क हादसा: भरतपुर में थार की टक्कर से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने गाड़ी में लगाई आग

Accident
X
नदबई-जनुथर मार्ग पर लुहासा के पास थार-बाइक हादसे में दंपति और दो बच्चों की मौत। गुस्साए ग्रामीणों ने थार को जलाया, पुलिस जांच जारी।

Rajasthan Road Accident: भरतपुर जिले के नदबई-जनुथर मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दहवा कुम्हेर निवासी नटवर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे थे। रास्ते में लुहासा गांव के पास एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने अनियंत्रितत होकर उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सभी लोग सड़क पर दूर जा गिरे और बाइक में मौके पर ही आग लग गई। हादसे में नटवर, उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है।

ग्रामीणों ने थार को किया आग के हवाले

दुर्घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने थार गाड़ी को घेर लिया और उसमें आग लगा दी। बताया जा रहा है कि थार सवार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस का बयान

स्थानीय थानाधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों की पहचान हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। थार को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच की जा रही है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

इलाके में शोक की लहर

इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और थार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story