भीषण एक्सीडेंट: लखनऊ से कोटा जा रहे 4 लोगों की मौत, सामने आई हादसे की चौंकाने वाली वजह

Baran road accident
X

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)।

baran Car Accident: राजस्थान के बारां जिले में NH-27 पर कार और पिकअप की टक्कर में 4 लोगों की मौत। गड्ढा बचाने की कोशिश में हादसा हुआ, कार लखनऊ से कोटा जा रही थी।

Car Accident in Rajasthan: राजस्थान के बारां जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर शनिवार (6 जुलाई) देर रात कार और पिकअप की टक्कर में लखनऊ से कोटा जा रहे 4 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सड़क पर बने गड्ढे को बचाने के चक्कर में हुई है। वहीं पेट्रोल पंप मालिक ने हादसे की चौकाने वाली वजह बताई है।

कहां हुआ हादसा?
यह हादसा बारां जिले में गजनपुरा के पास हाड़ौती पैनोरमा के पास देर रात हुआ है। मृतक लखनऊ के रहने वाले हैं। वह कोटा (राजस्थान) जा रहे थे, लेकिन सड़क पर अचानक सामने गड्ढे दिख गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पिकअप से टकरा गई।

युवती ने अस्पताल में तोड़ा दम
बारां डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतकों की पहचान लखनऊ के नमन चतुर्वेदी, जया शर्मा, गोरखपुर की अंशिका मिश्रा और दिल्ली के राहुल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने नमन, अंशिका और जया के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। तीन की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि, एक युवती ने कोटा में उपचार के दौरान दम तोड़ा है।

हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

हादसे की प्रमुख वजह: सड़क पर गड्ढा
प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण सड़क पर बने गड्ढे को माना जा रहा है। अक्सर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहन जब अचानक सामने गड्ढा देखते हैं, तो ब्रेक लगाना या मोड़ काटना दुर्घटना का कारण बन जाता है। हादसे में भी कार चालक ने गड्ढा बचाने की कोशिश में वाहन की दिशा बदली, जो सीधे पिकअप से टकरा गई।

स्थिति दर्दनाक, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आईं उनमें कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के दरवाजे तक उखड़ गए। पुलिस ने क्रेन और गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला।

पेट्रोल पंप मालिक ने क्या बताया?
नारायण स्वरूप बरुआ के मुताबिक, नेशनल हाईवे 27 पर रानीबडोद स्थित उनके पेट्रोल पंप पर 3200 रुपए का फ्यूल डलवाया था, लेकिन बिना रुपए दिए गाड़ी लेकर भाग रहे थे। फतेहपुर टोल प्लाजा पर भी नहीं रुके। टोल प्लाजा से महज 8 किलोमीटर आगे ही एक्सीडेंट हो गया। टोल कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो लड़के-लड़कियां स्मोकिंग करते नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story