Rajasthan Road Accident: बारां में सड़क हादसे में चार की मौत, गड्ढा बचाने के चक्कर में पिकअप से टकराई कार

Rajasthan Road Accident
X

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)।

बारां के राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर गजनपुरा के पास हुए सड़क हादसे में कार बेकाबू होकर पिकअप से टकरा गई। इस हादसे में लखनऊ, दिल्ली और गोरखपुर के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस जांच जारी है।

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बारां जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गजनपुरा क्षेत्र के हाड़ौती पैनोरमा के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार, कार में सवार होकर एक परिवार लखनऊ से कोटा की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कार चालक ने एक गड्ढे को बचाने की कोशिश की, इसी दौरान कार बेकाबू होकर सामने चल रही पिकअप में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में 4 लोगों की गई जान

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवती को गंभीर हालत में कोटा के अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी भी जान चली गई।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान लखनऊ के नमन चतुर्वेदी (25), दिल्ली के राहुल प्रकाश (30), गोरखपुर की अंशिका मिश्रा (25) और लखनऊ की जया शर्मा (25) के रूप में हुई है। ये सभी लखनऊ से कोटा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के परिवार को हादसे की जानकारी दे दी है और उनके आने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मामले को लेकर डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घटना के कारणों की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story