ग्रेनाइट उद्योग को राहत: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर बनेगा नया गुड्स प्लेटफार्म

Bagra Railway Station
X
जालोर ग्रेनाइट उद्योग के लिए बड़ी राहत, बागरा रेलवे स्टेशन पर 600 मीटर लंबा गुड्स प्लेटफार्म बनेगा। 2025 में निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद।

Rajasthan: जालोर के ग्रेनाइट उद्योग से जुड़े उद्यमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे ने बागरा रेलवे स्टेशन पर विशेष गुड्स प्लेटफार्म निर्माण की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत रेलवे यार्ड के स्ट्रक्चर में बदलाव कर 600 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा नया लोडिंग-अनलोडिंग प्वाइंट तैयार किया जाएगा। इसका फायदा सीधे तौर पर जालोर के ग्रेनाइट कारोबारियों को मिलेगा, जो अब बिना शहरी ट्रैफिक के बोझ के, सुगम तरीके से माल परिवहन कर सकेंगे।

रेलवे यार्ड में होगा बड़ा बदलाव
फिलहाल बागरा स्टेशन पर तीन रेलवे लाइनें हैं। अब प्लेटफार्म नंबर 2 को स्थानांतरित किया जाएगा और चौथी लाइन जोड़ी जाएगी। इसके साथ ही, गुड्स प्लेटफार्म के समानांतर पांचवीं रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, जिससे मालगाड़ियों की लोडिंग और अनलोडिंग सुगमता से की जा सकेगी।

जागनाथ स्टेशन पर जगह की कमी बनी चुनौती
पहले जागनाथ रेलवे स्टेशन पर गुड्स प्वाइंट बनाने की योजना थी, लेकिन वहां स्थान की कमी के चलते यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद रेलवे द्वारा बागरा स्टेशन का सर्वे किया गया और तकनीकी जांच के बाद इसे उपयुक्त पाया गया। जोधपुर मंडल के कंस्ट्रक्शन विभाग ने नक्शा भी तैयार कर लिया है और कार्य को वर्ष 2025 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

उद्योग को मिलेगा सीधा लाभ
ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर के सचिव हेमेन्द्र भंडारी ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि बागरा स्टेशन की दूरी औद्योगिक क्षेत्र से करीब 8 से 10 किलोमीटर है, जो माल परिवहन के लिए आदर्श है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि रेलवे को माल भाड़े में राहत देने और लॉजिस्टिक एजेंसियों के साथ समन्वय बैठाने की दिशा में भी पहल करनी चाहिए।

यात्री सुविधा भी होगी बेहतर
बागरा स्टेशन पर नया स्टेशन भवन भी बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के बीच आवाजाही को आसान बनाने के लिए फुट ओवर ब्रिज (FOB) या सबवे (अंडरपास) का निर्माण भी प्रस्तावित है।

रेलवे अधिकारी की पुष्टि
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ डीसीएम विकास खेड़ा ने जानकारी देते हुए कहा, “बागरा रेलवे स्टेशन पर ग्रेनाइट लोडिंग प्वाइंट के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है। नया गुड्स प्लेटफार्म यहां बनाया जाएगा, जिससे उद्योग को बड़ा लाभ मिलेगा।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story