उद्घाटन से पहले ही बह गई सड़क: राजस्थान में NH-52 को जोड़ने के लिए बनाई गई थी, क्वालिटी पर उठ रहे सवाल

road connecting NH-52 in Jhunjhunu got washed away
X
झुंझुनूं के बाघोली में हाल ही में बनी बाघोली-जहाज सड़क बारिश में बह गई। उद्घाटन से पहले सड़क का ढहना निर्माण की गुणवत्ता और लापरवाही पर सवाल खड़े करता है।

Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से बड़ी घटना सामने आई है। जहां बाघोली क्षेत्र में हाल ही में बनी बाघोली-जहाज सड़क पहली ही बारिश में बह गई। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जोड़ने के लिए बनाई गई थी, लेकिन उद्घाटन से पहले ही सड़क बह गई। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोग सड़क की क्वालिटी पर भी सवाल उठा रहे हैं।

बता दें, काटली नदी के तेज बहाव में इसका एक बड़ा हिस्सा नदी में समा गया। जब इसका वीडियो सामने आया तो लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने इसकी शिकायत पहले भी की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद अब यह घटना सामने आई है।

उद्घाटन से पहले बही सड़क

स्थानीय निवासियों ने बताया कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार नदी क्षेत्र में मजबूत नालों और सुरक्षात्मक संरचनाओं की मांग की गई थी, उसे भी दरकिनार कर दिया गया। जिसकी वजह से सड़क उद्घाटन से पहले ही बह गई।

30 से 35 फीट बना गड्ढा

बारिश के चलते सड़क के धंसने से पापड़ा और पंचलगी गांवों का एनएच-52 से संपर्क पूरी तरह टूट गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हादसे के बाद नदी के किनारे लगभग 30 से 35 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। यह हादसा न केवल सड़क ठेकेदार की लापरवाही को उजाकर करता है बल्कि घटिया निर्माण कार्य पर भी सवाल खड़ा करता है।

ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदारों और निर्माण एजेंसी की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सड़क निर्माण तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में होना चाहिए। यह घटना सरकारी निर्माण कार्यों में जवाबदेही और पारदर्शिता की कमी की ओर भी इशारा करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story