JDA Housing Scheme: जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं में जल्दी करें आवेदन, सिर्फ इतने दिन बचे; यहां जानें सबकुछ

जयपुर विकास प्राधिकरण
JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने तीन आवासीय योजनाओं (गंगा विहार, यमुना विहार व सरस्वती विहार) के लिए 13 मई से आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 12 जून है। अगर आप भी इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो अंतिम डेट का इंतजार न करें। जल्द जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें।
जेडीए ने जिन तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया है। उसमें सबसे अधिक आवेदन सरस्वती विहार योजना के लिए किए जा रहे हैं। यहां अब तक 300 भूखंड के लिए करीब 8714 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं। इसके बाद गंगा विहार आवासीय योजना के लिए 5426 आवेदन और यमुना विहार आवासीय योजना के लिए 4204 आवेदन किए गए हैं।
बता दें, जेडीए की तीनों योजनाओं में कुल 765 भूखंड प्रस्तावित हैं। जिसमें सरस्वती विहार के लिए 300 भखंड, गंगा विहार के लिए 233 और यमुना विहार के लिए कुल 232 भूखंड हैं। इसकी लॉटरी 2 जुलाई को निकाली जाएगी। अब तक तीनों योजनाओं को मिलाकर कुल 18342 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं।
कौन सी योजना कहां प्रस्तावित
योजना | स्थान | आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर) |
सरस्वती विहार | दौलतपुरा तहसीरामपुर में नींदड़-बैनाड़ रेलवे स्टेशन से करीब साढ़े 5 किलोमीटर दूर खोरा बिसल के पास | 11 हजार रुपए |
यमुना विहार | जयपुर-टोंक नेशनल हाईवे पर चाकसू के एंट्री पोइंट (पुराना चाकसू हाईवे) पर एयरपोर्ट से करीब 27 किलोमीटर दूर | 15 हजार 500 रुपए |
गंगा विहार | जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से 2.5 किलोमीटर दूर जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन के पास | 14 हजार रुपए |
