MLA Kanwarlar Meena: भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की 20 साल पुराने मामले में सदस्यता खत्म, जानें पूरा मामला

BJP MLA Kanwarlal Meena Membership cancelled
X

बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई।

MLA Kanwarlar Meena Membership Cancelled: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है।

MLA Kanwarlar Meena Membership Cancelled: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। कंवरलाल मीणा को 20 साल पुराने आपराधिक मामले में दोषी ठहराते हुए 3 साल की सजा दी गई थी, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यह फैसला लिया है।



क्या है पूरा मामला?
कंवरलाल मीणा पर साल 2003 में तत्कालीन उपखंड अधिकारी (SDM) पर पिस्तौल तानने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा था। यह मामला कोर्ट में था। जिस पर कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है। फिलहाल कंवरलाल जेल में बंद हैं।

अकलेरा कोर्ट में किया सरेंडर
कंवरलाल मीणा को सजा मिलते ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उच्चतम न्यायालय ने याचिका खारिज कर दिया। साथ ही न्यायालय ने उन्हें दो सप्ताह के अंदर सरेंडर करने के निर्देश दिए। विधायक कंवरलाल 21 मई 2025 को अकलेरा कोर्ट में सरेंडर। जहां से जेल भेज दिया गया।

कोर्ट के इस फैसले के बाद राजस्थान विधानसभा सचिवालय द्वारा कंवर लाल मीणा को नोटिस भेजकर 7 मई तक जवाब मांगा था। सजा पर रोक न लगने की पुष्टि जब हो गई तो स्पीकर ने महाधिवक्ता (AG) और वरिष्ठ विधिवेताओं की राय के आधार पर यह फैसला लिया।

क्या होगा अब?
कंवरलाल मीणा की सदस्यता समाप्त होने के बाद अंता विधानसभा सीट खाली हो गई है। जिसमें उपचुनाव कराया जाएगा। क्योंकि अभी चुनाव होने में 3 साल से ज्यादा का वक्त है। ऐसे में अगर कंवरलाल को कोर्ट से राहत मिल जाती है तो वह फिर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। अन्यथा यहां से भाजपा से कोई और उम्मीदवार उतारा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story