Dungarpur Road Accident: डूंगरपुर में बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 4 की मौत; 8 घायल

राजस्थान के राजसमंद जिले में बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई।
Dungarpur Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सभी मरने वाले एक ही परिवार के हैं। यह हादसा बेकाबू ट्रक की टक्कर से डूंगरपुर जिले के सावला इलाके में हुआ।
शनिवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे परिवार की जीप सड़क से नीचे उतर गई। यह देखकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और जीप से लोगों को बाहर निकाल ही रहे थे कि पीछे से एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक पलट गया। जिसमें काफी जनहानि हुई।
बेकाबू होकर पलटा ट्रक
हादसे के बाद करीब चार घंटे तक ट्रक के नीचे दोपहिया वाहन और शव दबे रहे। जिसे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन के जरिए निकलवाया। पुलिस के बताए अनुसार रात करीब 11.30 बजे बाद जीप गाड़ी पिंडावल हिलावड़ी गांव के बस स्टैंड के पास बेकाबू होकर रोड से उतर गई थी। जिसमें कुछ सवारियों को भी चोट आई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने आए। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक वहां खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए पलट गया।
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
देर रात करीब 3.30 बजे क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे से फंसे शवो को बाहर निकाला गया। वहीं सभी घायलों को सागवाड़ा (डूंगरपुर) हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में डूंगरपुर के सावला इलाके के ही बाड़ीगामा बड़ी गांव निवासी डायालाल पाटीदार, लवजी पाटीदार, सविता पाटीदार और भावेश पाटीदार की मौत हो गई है। जो एक ही परिवार के रहने वाले हैं।
पुलिस जांच करने में जुटी
गांव में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को सुपुर्द कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां दोपहर को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस की टीम हादसे की जांच करने में जुटी है।
