Amrit Bharat Express: राजस्थान को मिली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, जयपुर होकर दौड़ेगी हाईटेक ट्रेन

Jaipur: राजस्थान में 3 अक्टूबर को अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है, जो बिहार के दरभंगा से मदार (अजमेर) तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन जयपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। यहां जानें समय और किन स्टेशनों पर होगा ठहराव।
साप्ताहिक सेवा से होगी शुरुआत
रेलवे के अनुसार, दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस का औपचारिक उद्घाटन 3 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। मदार से यह प्रत्येक शुक्रवार रात 9:25 बजे रवाना होगी और रात 11:00 बजे जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद यह दरभंगा के लिए रवाना होगी, जहां यह रविवार रात 12:45 बजे पहुंचेगी। वहीं, दरभंगा से ट्रेन रविवार सुबह 4:15 बजे चलेगी और सोमवार सुबह 10:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह दोपहर 1:20 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी।
वंदे भारत जैसी तकनीक, लेकिन एसी कोच नहीं
अमृत भारत एक्सप्रेस देश की पहली पुल-पुश तकनीक पर आधारित नॉन-एसी ट्रेन है। ट्रेन में दो इंजन लगाए गए हैं। एक आगे और एक पीछे, जिससे ट्रेन को तेजी से गति पकड़ने में मदद मिलेगी और झटकों का अहसास नहीं होगा। इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
22 कोच, 1800 यात्रियों की क्षमता
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें केवल स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बे होंगे। इसमें लगभग 1800 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी सिस्टम, और ऑटो स्मोक डिटेक्टर जैसे सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
कम खर्च, प्रीमियम सुविधा
हालांकि यह पूरी तरह नॉन-एसी ट्रेन है, लेकिन सुविधाएं प्रीमियम स्तर की होंगी। कोचों में एलईडी लाइट्स, सेंसर युक्त वॉशबेसिन, फोल्डेबल स्नैक टेबल, चार्जिंग प्वाइंट, और आरामदायक सीटें दी गई हैं। जनरल डिब्बों में भी ऊपरी बर्थ पर कुशन लगाए गए हैं ताकि लंबी यात्रा आरामदायक हो सके।
जेब पर बढ़ेगा हल्का भार
रेलवे ने ट्रेन का न्यूनतम किराया ₹35 तय किया है, जो सामान्य ट्रेनों की तुलना में थोड़ा अधिक लेकिन स्पेशल ट्रेनों से कम रहेगा। इसमें किसी प्रकार की रियायत लागू नहीं होगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन मदार से दरभंगा के बीच किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, मंडावर महुवा रोड, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, फफूंद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।
