अमित शाह का जयपुर दौरा: 9600 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, न्याय प्रणाली पर बदलाव की कही बात

Amit Shah Visit Jaipur
X
जयपुर में अमित शाह ने 9600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया, नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का उद्घाटन कर न्याय प्रणाली में बदलाव की बात कही।

Amit Shah Visit Jaipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने करीब 9,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। यहां जानें अमित शाह ने क्या-कुछ कहा?

न्याय प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव की घोषणा

अमि शाह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए जा रहे तीन नए आपराधिक कानून 160 साल पुराने औपनिवेशिक कानूनों को हटाकर देश में एक न्याय-केन्द्रित व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2027 तक ये कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे और उसके बाद दर्ज हर एफआईआर पर तीन वर्षों के भीतर सुप्रीम कोर्ट तक न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

राजस्थान में न्यायिक सुधारों की प्रगति

गृह मंत्री ने बताया कि राजस्थान में चार्जशीट दायर करने और सजा दिलाने की दर में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य की सजा दर 42% से बढ़कर 60% पहुंच गई है और इसे आने वाले समय में 90% तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने इसके लिए राजस्थान के डीजीपी राजीव शर्मा की भी सराहना की।

फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से मिलेगी मजबूती

उन्होंने कहा कि नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन के लिए नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है, जो मामलों की जांच प्रक्रिया को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मजबूत बनाएगी।

4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की आधारशिला

राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं, जिनमें से 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर कार्य शुरू हो चुका है। आज के कार्यक्रम में 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की नींव रखी गई, जो राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास की गति को बढ़ावा देंगे।

प्रदर्शनी को दीपावली बाद तक बढ़ाने का सुझाव

अमित शाह ने नए कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी को अत्यंत प्रभावशाली बताया और कहा कि इसे दीपावली के बाद तक आम लोगों, वकीलों, पुलिसकर्मियों और कानून छात्रों के लिए खोला जाए, ताकि वे इस परिवर्तन को समझ सकें।

कांग्रेस पर निशाना, स्वदेशी खरीदारी का आह्वान

कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने पारदर्शिता के साथ स्कूल यूनिफॉर्म वितरण जैसे कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से लागू किया, जो एक सराहनीय कदम है। दीपावली के मौके पर उन्होंने स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी का आग्रह करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने 350 से ज्यादा वस्तुओं पर जीएसटी दर शून्य या 5% तक कम कर दी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वक्तव्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नए आपराधिक कानून स्वतंत्र भारत के न्यायिक सुधारों का प्रतीक हैं। उन्होंने भारत की वैश्विक स्थिति पर जोर देते हुए कहा कि देश अब अपनी शर्तों पर निर्णय लेने की स्थिति में है और विश्व मंचों पर उसकी आवाज गंभीरता से सुनी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story