सड़क हादसा: अलवर में तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत

अलवर में तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत
X

सड़क हादसा

अलवर के सदर थाना क्षेत्र के छठी मील पर शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में नांगल खेड़ा निवासी परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महेंद्र (35), उनकी पत्नी गुड्डी (35), दो साल का बेटा पूर्वांश और आठ साल की भतीजी पायल शामिल हैं। हादसे में चार साल की भतीजी खुशबू गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में इलाजाधीन है।

पोस्टमॉर्टम रविवार सुबह जिला अस्पताल में किया गया, जिसमें सैकड़ों गांव वाले और परिजन मौजूद रहे। मृतकों के परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव नांगल खेड़ा भेज दिए गए।

हादसे का कारण तेज रफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार कार 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी और बाइक को पीछे से टक्कर मारकर लगभग 200 मीटर तक घसीटा। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार और बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे पर शोक

एडवोकेट रामजीवन बोध ने बताया कि प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है और योजनाओं के तहत बच्चों की देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही, और ब्लैक स्पॉट्स पर न तो संकेतक हैं और न ही सुरक्षा इंतजाम।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story