Ajmer-Santragachi Special Train: अजमेर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन का संचालन 3 जुलाई तक बढ़ा, यात्रियों को मिलेगा फायदा

RRB Technician Vacancy 2025
Ajmer-Santragachi Special Train: संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को रेलवे की ओर से 3 जुलाई तक बढ़ा दिया गया। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला किया है। इसके संचालन में विस्तार से अब और ज्यादा यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
ट्रेनों के संचालन का समय
गाड़ी संख्या 08611 सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस अब 30 जून 2025 तक चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 03 जुलाई तक किया जाएगा। यह विशेष गाड़ी भोपाल मंडल के अशोकनगर, गुना एवं रुठियाई स्टेशनों से होकर गुजरती है।
अजमेर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 19 जून को 5 घंटे लेट चलेगी
रेलवे सूत्रों के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में स्थित सलगाझुड़ी वेस्ट केबिन पर नॉन इंटरलॉकिंग (ट्रैक व सिग्नलिंग सिस्टम में तकनीकी सुधार) का काम किया जा रहा है। इस तकनीकी काम के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इन्हीं में से एक है अजमेर से संतारागाछी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जिसका संचालन 19 जून को प्रभावित रहेगा।
5 घंटे देरी से चलेगी ट्रेन अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
दरअसल नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 19 जून को अजमेर जंक्शन से अपने निर्धारित समय से 5 घंटे की देरी से रवाना होगी। यानी यात्रियों को अपने सफर की योजना बनाते समय इस देरी का विशेष ध्यान रखना होगा।