अजमेर: ट्रेलर ने तीन बाइक सवार दोस्तों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक घायल

Karnal News
X

करनाल में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अजमेर के बिठुर में कल्पवृक्ष मेले से लौटते समय ट्रेलर की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, एक गंभीर घायल। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास में कल्पवृक्ष मेले से लौट रहे तीन दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (जेएलएन) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा नेशनल हाईवे पर बिठुर के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सलीम (28 वर्ष) पुत्र सूरजा काठात और इस्लाम (22 वर्ष) पुत्र ताज मोहम्मद के रूप में हुई है, जबकि रमजान (22 वर्ष) पुत्र अब्दुल काठात को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मेले से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार तीनों युवक मांगलियावास के कल्पवृक्ष मेले से लौट रहे थे। सलीम और रमजान एक बाइक पर थे, जबकि इस्लाम दूसरी बाइक पर अकेले सवार था। हाईवे पर बात करते हुए दोनों बाइकों से समान गति में चल रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने ब्रेक लगाने का भी प्रयास नहीं किया।

मामला दर्ज कर जांच शुरू

सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस में जेएलएन अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने सलीम और इस्लाम को मृत घोषित कर दिया, जबकि रमजान की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है और शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटनाकारित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story