सोशल मीडिया वाली गर्लफ्रेंड मिलने बुलाया: 7-8 युवकों ने कर दिया बड़ा कांड, जानिए पूरा मामला

Rajasthan Crime News
X
Rajasthan: अजमेर में एक युवक को सोशल मीडिया पर बनी गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया। युवक जैसे ही बताई गई जगह पर पहुंचा तो 7-8 लोगों ने सड़क पर पटककर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।

Rajasthan: अजमेर में एक युवक को सोशल मीडिया पर बनी गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया। युवक जैसे ही बताई गई जगह पर पहुंचा तो 7-8 लोगों ने सड़क पर पटककर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अजमेर के जनाना अस्पताल में पंकज उर्फ कालू कन्नौजिया वार्ड बॉय का काम करता है। उसके मोबाइल पर एक महिला की आईडी से मैसेज आता है, जिसमें मिलने की बात कही गई। मैसेज में लिखा- टायर कैफे पर मिलना है। युवक बताए गए स्थान पर पहुंच भी गया लेकिन वहां पर गर्लफ्रेंड के साथ कुछ और ही मिला।

7-8 युवकों ने किया हमला
इस दौरान जब पंकज अपने मित्र से बात कर रहा था। तभी मुंह पर कपड़े बांधकर 7- 8 युवक आए, जिनके हाथ में सरिए और डंडे थे। इसके बाद आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें पंकज को काफी चोट आई। आरोपियों ने पंकज को मारते हुए सड़क पर पटक दिया और ताबड़तोड़ लाठी, सरियों से हमला किया। इस मारपीट में पंकज के सिर पर गम्भीर चोट आई और हाथ व दोनों पैर भी फ्रेक्चर हो गए। जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने मामला दर्ज किया
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक के पिता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने अपने बेटे के साथ मारपीट की घटना का उल्लेख किया है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। पीड़ित ने आरोपियों की पहचान भी की है, जिसके अनुसार नितिन गुर्जर, दीपू नागफनी, शैतान गुर्जर समेत 4-5 अन्य शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story