ADA: अटल आवासीय योजना 2025 जल्द होगी लॉन्च, होंगे 300 से ज्यादा भूखंड; यहां जानें सबकुछ

अजमेर विकास प्राधिकरण
Ajmer Development Authority: अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) आमजन के लिए खुशखबरी लेकर आया है। ADA ने चाचियायावास क्षेत्र में प्रस्तावित अटल आवासीय योजना 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस माह के अंत तक शुरू कर देगी। इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया गया है, जिसमें आवेदकों से सीमित जानकारियां ही मांगी जाएंगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाने के लिए शामिल हो सकें।
योजना की प्रमुख विशेषताएं
स्थान: चाचियायावास, 100 फीट चौड़े मार्ग पर स्थित
कुल क्षेत्रफल: 6.27 हैक्टेयर (लगभग 40 बीघा)
कुल भूखंड: 270 (आवासीय व व्यावसायिक)
लाभार्थी वर्ग: 61 भूखंड निम्न व मध्यम वर्ग के लिए आरक्षित
अन्य सुविधाएं: 2 बड़े सार्वजनिक पार्क
प्राधिकरण की अन्य आगामी योजनाएं
लोहागल आवासीय योजना
कुल क्षेत्र: 23.31 हैक्टेयर (145 बीघा)
आवासीय भूखंड: 450
147 भूखंड आरक्षित: मध्यम व निम्न आय वर्ग के लिए
सोसायटी योजना: ग्रुप हाउसिंग के लिए अलग से स्थान आरक्षित
सड़क चौड़ाई: 40 व 60 फीट
किशनगढ़ के पास विकसित होगा नया ट्रांसपोर्ट हब
तोलामाल, किशनगढ़ में लगभग 70 हैक्टेयर में फैला नया ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जा रहा है। इसमें कंटेनर डिपो, व्यावसायिक भूखंड और लगभग 250 वाहनों की पार्किंग की सुविधा प्रस्तावित है।
