जयपुर-एयरपोर्ट पर प्लेन में आई तकनीकी खराबी: उड़ान भरने से पहले एप्रन में लौटी, तीन घंटे की देरी से उड़ा विमान

air arabia flight
X
जयपुर एयरपोर्ट पर एयर अरेबिया की शारजाह जाने वाली फ्लाइट में टेक ऑफ से पहले तकनीकी खराबी आई। 3 घंटे की मरम्मत के बाद विमान ने सुरक्षित उड़ान भरी।

Rajasthan: सोमवार की सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर अरेबिया की शारजाह जाने वाली फ्लाइट में उड़ान भरने से कुछ ही मिनट पहले तकनीकी खामी सामने आई। समय रहते पायलट को अलर्ट मिलने पर विमान को रनवे से वापस एप्रन पर लाया गया, जहां करीब तीन घंटे तक तकनीकी टीम ने मरम्मत का कार्य किया।

टेक-ऑफ से पहले पायलट को मिला अलर्ट
फ्लाइट नंबर G9-436 को सुबह 4:45 बजे शारजाह के लिए रवाना होना था। यात्रियों की बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी और विमान टेक ऑफ के लिए रनवे पर पहुंच गया था। तभी पायलट को एक संभावित तकनीकी त्रुटि का संकेत मिला, जिसके बाद एहतियातन उड़ान रोक दी गई।

फ्लाइट को एप्रन पर लाकर शुरू हुआ सुधार कार्य
तुरंत निर्णय लेते हुए पायलट ने विमान को रनवे से हटाकर एप्रन पर वापस पहुंचाया। वहां ग्राउंड इंजीनियरिंग टीम ने फ्लाइट की जांच की और मरम्मत कार्य आरंभ किया। इस दौरान यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए सभी को एयरपोर्ट लॉबी में विश्राम के लिए बैठाया गया।

तीन घंटे बाद भरी सफल उड़ान
करीब तीन घंटे की तकनीकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, सुबह 7:25 बजे यात्रियों को दोबारा विमान में बैठाया गया। कुछ ही देर बाद, 7:46 बजे, फ्लाइट ने शारजाह के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी। निर्धारित समय से देरी के बावजूद, फ्लाइट ने 9:25 बजे शारजाह में सुरक्षित लैंडिंग की।

यात्रियों ने जताई संतुष्टि
इस अप्रत्याशित देरी के बावजूद यात्रियों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए एयरलाइन के प्रयासों की सराहना की। एयर अरेबिया की तकनीकी और फ्लाइट ऑपरेशन टीम ने त्वरित और जिम्मेदार प्रतिक्रिया देकर स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story