अहमदाबाद विमान हादसा: राजस्थान के 11 लोगों की मौत, लंदन जा रही बेटी को पिता ने एयरपोर्ट पर आखिरी बार देखा

Ahmedabad Plane Crash
Rajasthan: अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून 2025 को हुए भीषण प्लेन क्रैश में राजस्थान के 11 लोग भी सवार थे, जिनकी दुखद मौत हो गई। यह हादसा अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन के गेटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 242 लोगों की जान गई, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।

विमान में राजस्थान के 11 लोग थे सवार
राजस्थान के विभिन्न जिलों से 11 लोग विमान में सवार थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई है। इनमें बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित, जिनकी शादी इसी साल 18 जनवरी को जोधपुर में हुई थी। उदयपुर के मार्बल व्यवसायी के बेटे और बेटी, बांसवाड़ा के पांच लोग, जिनमें डॉक्टर, व्यवसायी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। वहीं बीकानेर के भी एक व्यक्ति की जान चली गई है, जिनकी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।
हादसा दोपहर 1.38 बजे हुआ
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 1:38 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद विमान ने 625 फीट की ऊंचाई पर रहते हुए संपर्क खो दिया और मेघानी नगर के बीजे मेडिकल कॉलेज के पास छात्रावास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक यात्री जिंदा बच गया है।
शोक और सहायता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीराम मोहन नायडू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। राज्य सरकार ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं शुरू की हैं।
