Rajasthan: हनुमानगढ़ की स्टार एग्री फैक्ट्री पर कृषि मंत्री का छापा, बड़ी मात्रा में बीज जब्त

Hanumangarh Seed Factory Raid Kirodi Lal Meena Agriculture Minister
X
Rajasthan: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हनुमानगढ़ की बीज फैक्ट्री पर छापा मारा, 1.7 लाख बैग सीज, तमिलनाडु के नाम पर संगरिया में हो रहा था उत्पादन।

Rajasthan: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने शनिवार को हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में स्थित एक बीज निर्माण इकाई स्टार एग्री फैक्ट्री पर अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई में बीज उत्पादन और ब्रांडिंग से जुड़ी कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

तमिलनाडु के नाम पर संगरिया में उत्पादन

जांच के दौरान यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई जिसके अनुसार फैक्ट्री में बीज की मैन्युफैक्चरिंग, ग्रेडिंग और पैकेजिंग का सारा काम संगरिया में हो रहा था, जबकि कागजों में इसे तमिलनाडु में दिखाया जा रहा था। इससे साफ है कि कंपनियां उत्पादन की पारदर्शिता को लेकर गंभीर अनियमितताओं में लिप्त हैं।

1.70 लाख बीज बैग सीज, बिक्री पर रोक

मंत्री की मौजूदगी में कृषि विभाग की टीम ने करीब 40 हजार गेहूं के बीज के थैले और कुल 1,70,000 बैग जब्त किए। मौके पर ही बीज के नमूने लेकर गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। साथ ही, बीज की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

किसानों से विश्वासघात बर्दाश्त नहीं

मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने साफ शब्दों में कहा, “किसानों की मेहनत और भविष्य से जुड़ा यह विषय है। प्रमाणिकता के नाम पर कागजों में बीज तैयार करना किसानों के साथ विश्वासघात है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और नकली या अनधिकृत बीज उत्पादन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कंपनियों की कागजी खेती पर मंत्री का प्रहार

कुछ दिन पहले मंत्री ने हनुमानगढ़ में ही सरकारी तौर पर आवंटित खेतों का निरीक्षण किया था, जहां प्रमाणिक बीज उत्पादन होना चाहिए था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बीज कंपनियां वास्तविक खेतों में उत्पादन नहीं कर रहीं, बल्कि केवल दस्तावेजों में ही बीज तैयार दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा “श्रीगंगानगर में भी नकली बीज निर्माता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। अब हनुमानगढ़ में भी उसी सिलसिले की कड़ियां जुड़ रही हैं। कंपनियां फील्ड पर नहीं, फाइलों पर खेती कर रही हैं।”

किसानों की रक्षा को प्राथमिकता

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में बीज उत्पादन की हर इकाई पर नजर रखी जा रही है। जो भी संस्थान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी इकाइयों की सूची तैयार कर जांच की जाए।

क्यों जरूरी है यह कार्रवाई?

राजस्थान में हर साल लाखों किसान गेहूं, सरसों और अन्य फसलों की बुआई से पहले बीज कंपनियों पर भरोसा करते हैं। यदि कंपनियां कागजी खानापूर्ति कर नकली या निम्न गुणवत्ता के बीज बाजार में उतारती हैं, तो इसका सीधा असर किसानों की फसल और आय पर पड़ता है। कृषि मंत्री की इस छापेमारी से स्पष्ट है कि अब सरकार इस विषय में गंभीर और सक्रिय हो चुकी है।

हनुमानगढ़ की स्टार एग्री फैक्ट्री पर हुई यह कार्रवाई न सिर्फ बीज व्यापार में पारदर्शिता की मांग को उजागर करती है, बल्कि किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए सरकार की प्राथमिकता को भी दर्शाती है। आने वाले दिनों में और भी बीज कंपनियों की जांच की संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story