Indian Army Rally Bharti: राजस्थान के इन 6 जिलों में सेना भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 5 अगस्त से शुरू

अग्निवीर सेना भर्ती का फिजिकल टेस्ट 5 अगस्त से शुरू।
Indian Army Rally Bharti: राजस्थान के अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा 5 अगस्त से शुरू हो जाएगी। यह परीक्षा 22 अगस्त तक आरआर कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि परीक्षा स्थल पर प्रवेश केवल तभी संभव होगा जब अभ्यर्थी के पास रैली एडमिट कार्ड और आवश्यक दस्तावेज मौजूद हों।
जरूरी दस्तावेज और तैयारी
अभ्यर्थियों को रैली के लिए अपने एडमिट कार्ड के साथ मूल दस्तावेजों की तीन-तीन प्रतिलिपियां और नवीनतम 20 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है। इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन (स्मार्टफोन) भी साथ लाना होगा, जिसमें सक्रिय डेटा पैक होना जरूरी है।
पिछले चरण की जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण ऑनलाइन लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच विभिन्न स्थानों पर संपन्न हुई थी। इस परीक्षा में उपरोक्त छह जिलों के उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा परिणाम 26 जुलाई को जारी कर दिया गया है, जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे अब शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार हो रहे हैं।
अग्निपथ योजना के तहत यह भर्ती प्रक्रिया युवा युवाओं को सेना में सेवा का अवसर प्रदान करती है और देश की सुरक्षा में योगदान देने का मार्ग प्रशस्त करती है। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे सभी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हों।
