Rajasthan: जयपुर में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, काफी सामान जलकर खाक; कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

हिसार में कॉटन फैक्ट्री में लगी आग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rajasthan: जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह गणगौरी बाजार स्थित एक प्लास्टिक सामान के गोदाम में भीषण आग लग गई। अचानक दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राहगीरों ने बताया कि रास्ते से निकल रहे थे, इस दौरान आग की लपटें देखी तो तुरंत अपनी गाड़ी रोककर दमकल विभाग को सूचना दिया। इसके बाद दुकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
प्लास्टिक के सामान हुए नष्ट
इस दौरान आग काफी बढ़ रही थी तो दूसरी दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री— जैसे जार, जग, बाल्टी, कुर्सियां, टेबल और अन्य घरेलू सामान— रखे थे, जो आग में पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को फोम का उपयोग करना पड़ा।
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग लगने के बाद दमकल कर्मियों को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन गोदाम में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
