राजस्थान: जयपुर से टोंक जिले की बनास नदी में पिकनिक मनाने गए 8 युवकों की डूबने से मौत, CM ने दुख जताया

Banas river of Tonk district from Jaipur died due to drowning
X
Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले में आठ युवकों की मंगलवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई।

Rajasthan: राजस्थान के टोंक जिले में आठ युवकों की मंगलवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। सभी युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। इस हादसे की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने की है।



सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए लिखा " टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।"ॐ शांति!


डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दुख जताते हुए लिखा "टोंक जिले में बनास नदी में डूबने से युवाओं की मृत्यु का समाचार हृदयविदारक एवं अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।"

3 की बची जान
बता दें, जयपुर से कुल 11 युवक टोंक जिले की बनास नदी पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे। इस दौरान 8 लोग नदी में डूब गए, जिसमें उनकी जान चली गई। वहीं 3 लोगों को बचा लिया गया। हादसे के बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में 8 लोगों की गई जान
एसपी विकास सांगवान ने बताया कि हादसा मंगलवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बांध के पुराना बनास पुलिया पर हुआ। जानकारी के अनुसार ये सभी दोस्त थे। जिसमें कुछ युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे और डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए बाकी दोस्त भी नदी में उतरते गए और वे हादसे का शिकार हो गए। सभी के शव को सआदत हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story